Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

0
982

लंबे समय से बीमार तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का आज चेन्नई के एक प्राइवेट निधन में हो गया. कोरोना से उबरने के बाद उनको अन्य बीमारियों के इलाज के लिए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम ममता ने कृष्णा रॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गौरतलब है कि जब मुकुल भाजपा में थे उस वक्त पीएम मोदी ने फोन कर कृष्णा रॉय की तबीयत के बारे में पूछा था.

मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का निधन Mukul Roy wife passes away

इतना ही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी उनकी बीमार पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. उसके बाद से ही मुकुल के घर वापसी की अटकलें तेज हो गई थी. कृष्णा रॉय फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं इसी दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गईं थीं जिसके बाद उनकी हालत और नाजुक हो गई थी. उसके बाद कृष्णा रॉय को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. Mukul Roy wife passes away

मुकुल रॉय की घर वापसी Mukul Roy wife passes away

गौरतलब है कि बीते दिनों मुकुल रॉय की भी घर वापसी हो चुकी है. वह विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. बीते दिनों कोलकाता में हुई भाजपा की कई मीटिंग में भी वह शामिल नहीं पहुंचे थे. उसके बाद से ही अफवाहों की बाजार गरम हो गई थी. इसके अलावा अभिषेक बनर्जी मुकुल रॉय की पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल रॉय की घर वापसी हो सकती है. पाला बदलते ही रॉय के तेवर भी बदल गए. टीएमसी में शामिल होने के मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा. Mukul Roy wife passes away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/modi-government-governor-appointment/