Gujarat Exclusive > राजनीति > मुलायम सिंह यादव तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती

मुलायम सिंह यादव तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती

0
574

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद मुलायम को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की समस्या है.

मेदांता अस्पताल के मुताबिक गुरुवार को मुलायम सिंह को पेट दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें दोपहर साढ़े बारह बजे अस्पताल लाया गया.

कोरोना टेस्ट आई निगेटिव

अस्पातल में भर्ती कर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है. हालांकि कोरोना रिपोर्ट निगेटि‍व आई.

मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट भी कराया गया है.
उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है जिसका इसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: खास मकसद से लखनऊ दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख, सीएम-राज्यपाल से मिले

मालूम हो कि 80 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई महीनों से बीमार चल रहे हैं. उनके पेट में लगातार तकलीफ बनी है. इससे पहले उन्हें  पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था.
जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है.

अमर सिंह की मौत से थे दुखी

राज्यसभा सदस्य व पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दुख जताया था.
उन्होंने कहा था कि मैंने अपना एक महत्वपूर्ण शुभचिंतक, मित्र और अनुज खो दिया.

सपा संरक्षक ने कहा, ‘अमर सिंह कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.
उन्हें हमेशा अमूल्य सहयोगी और शानदार इंसान के रूप में याद रखा जाएगा.
वह अंतिम सांस तक जीवन के विभिन्न आयामों में योद्धा की तरह लड़ते रहे.
वह अपने मित्रों के लिए संकटमोचक सिद्ध होते थे.’

अक्टूबर में आने वाली है फिल्म

मुलायम सिंह पर बायोपिक फिल्म बन रही है जिसका ट्रेलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म के निर्देशक सुवेंदु घोष ने बताया कि अगर सिनेमा हॉल खुल जाएंगे तो यह फिल्म संभवतः अक्टूबर में रिलीज होगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर बन रही इस फिल्म का नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें