कोरोना की दूसरी लहर से भारत अब धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है. माना जा रहा है कि टीका से ही कोरोना को हराया जा सकता है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. मुलायम सिंह ने वैक्सीन की पहली डोज गुरुग्राम के मेदांता में जाकर लगवाई. टीका लगवाते हुए मुलायम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद लोग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल कर रहे हैं. Mulayam Singh Corona Vaccine Politics
केशव मौर्य का अखिलेश पर तंज Mulayam Singh Corona Vaccine Politics
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और तंज कसा है. मौर्य ने मुलायम की टीका लेते हुए तस्वीर को साझा कर लिखा “सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद. आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी. इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए.” Mulayam Singh Corona Vaccine Politics
वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. कई भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. Mulayam Singh Corona Vaccine Politics
वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने क्या कहा Mulayam Singh Corona Vaccine Politics
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कल अयोध्या में साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है. भाजपा ने सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है.” Mulayam Singh Corona Vaccine Politics
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-petrol-diesel-price-hike/