Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई: ताड़देव इलाके की 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 की मौत कई घायल

मुंबई: ताड़देव इलाके की 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 की मौत कई घायल

0
412

मुंबई: मुंबई में आज सुबह एक 20 मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की झुलस कर मौत हो गई. जबकि अन्य 15 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कईयों की हालत नाजुक बनी हुई है. मुंबई के ताड़देव इलाके में गोवालिया टैंक स्थित गांधी अस्पताल के सामने कमला बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर सुबह करीब सात बजे आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सभी घायलों को नजदीकी भाटिया अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से 12 की हालत स्थिर होने पर उन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन की हालत नाजुक होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

मुंबई डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने आग की घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दमकल की 21 गाड़ियां आई हैं, ट्राफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. अनुमान है कि 15वें फ्लॉर पर आग लगी और उपर तक गई. 19वां फ्लॉर ज़्यादा प्रभावित हुआ है. 15 घायलों को विभिन्न आस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 4 गंभीर बताए गए हैं.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आज सुबह आग लगी. सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया. फिलहाल 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-276/