Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली गुल, लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली गुल, लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

0
998
  • मायानगरी मुंबई में बिजली आपूर्ति ठप
  • लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
  • अस्पतालों की स्थिति खराब
  • बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश

मायानगरी मुंबई के कई इलाकों में ग्रिड फेल होने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मुंबई महानगरीय क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है.

जिसकी वजह से मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है.

बिजली आपूर्ति ठप होने से शहर की रफ्तार थम सी गई है.

लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

मिल रही जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से कई लोकल ट्रेन रास्ते में रुक गई है. इन ट्रेनों में हजार लोग यात्रा करते हैं. मुंबई में लोकल ट्रेनों को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है.

इस बीच जानकारी मिल रही है कि ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत कुछ इलाकों में बिजली वापस आ गई है. लेकिन अन्य इलाकों में हालात जैसे के तैसे बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच अच्छी खबर, नए मामले के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ग्रिड फेल होने की वजह से बिजली गुल गई है.

बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट ने बताया कि कलवा स्थित टाटा पावर का सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.

मायानगरी मुंबई में अचानक बिजली गुल होने की वजह अफरातफरी के हालात पैदा हो गए. इतना ही नहीं मुंबईकरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रैफिक सिग्नलों पर लाइट नहीं जल रही. लोकल ट्रेन सेवा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जो ट्रेन जहां थी, वहीं पर खड़ी है. यहां तक कि बिना पॉवर बैकअप वाले अस्पतालों में की स्थिति खराब हो गई है.

मुंबई में बिजली आपूर्ति को एक बार फिर से बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-8/