Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई में जारी मूसलाधार बारिश का तांडव, BMC ने किया छुट्टी का ऐलान

मुंबई में जारी मूसलाधार बारिश का तांडव, BMC ने किया छुट्टी का ऐलान

0
461
  • लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मुंबई में जलजमाव
  • भारी बारिश की वजह से बस-ट्रेन सेवाएं प्रभावित
  • मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में भारी बारिश का लगाया अनुमान

मायानगरी मुंबई में लगातार होने वाली बारिश ने अपने 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार को भी रोक दिया है.

बीते 24 घंटों से होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से बीएमसी ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है. वहीं सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने की वजह से बस और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

आलम ये है कि भारी बारिश की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं.

रिकॉर्डतोड़ 273.6 मिमी बारिश हुई दर्ज

मिल रही जानकारी के अनुसार 1994 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक लगातार होने वाली मूसलाधार बारिश रिकॉर्डतोड़ 273.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

मुंबई में होने वाली भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जगह जगह घुटने तक पानी भर गया है.

मुंबई के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1402 नए मामले, राज्य में 24 घंटे में 16 लोगों की मौत

BMC ने किया छुट्टी का ऐलान

मायानगरी मुंबई में होने वाली लगातार बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.

ऐसे में बीएमसी ने भारी वर्षा के बाद आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

इतना ही नहीं बीएमसी कमिश्नर ने भारी बारिश की वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी

लगातार होने वाली बारिश ने जहां अपना पुराना रिकॉर्डतोड़ दिया है. वहीं जानकारी मिल रही है कि अगले 24 घंटों में मुंबई के साथ ही साथ आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग आज भी मुंबई और ठाणे में भारी बारिश के पूर्वानुमान को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-cm-meeting-news/