Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन, मेयर किशोरी पेडणेकर ने दिए संकेत

मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन, मेयर किशोरी पेडणेकर ने दिए संकेत

0
563

देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन के बाद अब आर्थिक राजधानी मुंबई में भी लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है. ओमीक्रॉन की वजह से मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर का लॉकडाउन लागू करने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. मेयर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई में रोजाना पाये जाने वाले मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार करती है तो शहर में लॉकडाउन लगाया जायेगा.

मुंबई में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बीच मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अगर लोगों को लॉकडाउन नहीं चाहिए, तो नियमों का सख्ती से पालन करें, इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से इस दौरान भीड़-भाड़ वालों जगहों पर जाने से बचने के साथ ही साथ मास्क पहनने की अपील की, उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नियमानुसार अगर मुंबई में कोरोना के मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी होगा.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला सही समय पर लिया गया गया. मुख्यमंत्री लोगों से बार-बार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील कर रहे हैं. पेडणेकर ने आगे कहा कि इस मुश्किल वक्त में राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों को कोरोना संक्रमण को रोकने की मुहिम में सरकार के साथ आना चाहिए.

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक के बाद कहा कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा. प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. मनीष सिसोदिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manipur-pm-modi-taunts-the-opposition/