Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में 31 मार्च तक सभी सेवाएं बंद, दिल्ली में मॉल पर लगे ताले

मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में 31 मार्च तक सभी सेवाएं बंद, दिल्ली में मॉल पर लगे ताले

0
1458

कोरोना वायरस के आतंक के बीच अब धीरे-धीरे आम जन-जीवन थमता जा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर में 31 मार्च तक सभी सेवाएं बंद कर दी है. भारत में यह पहला मामला जब किसी शहर में कोरोना वायरस के चलते पूरे शहर को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया.

हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई लोकल, किराना की दुकान, डेयरी, मेडिकल स्टोर, लैब, अस्पताल और जरूरी सेवाओं को इससे छूट दी है. सरकारी दफ्तरों में 25 फीसद हाजिरी ही रखी जाएगी. मालूम हो कि कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 52 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुछ दुकानें खुली हुई थीं. इसके कारण भीड़भाड़ के कारण कोरोना के बढ़ने का खतरा और बढ़ गया था. सरकार ने लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद फैसला लिया कि जरूरी सेवाओं को छोड़ अन्य सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है.

 

दिल्ली में सभी मॉल बंद

उधर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया. इस दौरान मॉल में सब्जी, मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानें खुलीं रहेंगी. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और एकदम से सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली में मॉल के अलावा सरकार के अंतर्गत आने वाले गैर-जरूरी दफ्तर और सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. ये फैसला 31 मार्च तक लागू रहेगा. सरकार के सिर्फ उन मंत्रालयों को खुला रखा जाएगा, जिन्हें सीधे रूप से जनता को डील करना है. साथ ही जिन कर्मचारियों की उम्र 55 से ऊपर है, वह घर से काम कर सकते हैं. अगर कोई कर्मचारी गैरजरूरी कैटेगरी में आता है, तो उसे भी घर से काम करने की सलाह दी गई है. इस दौरान सभी परमानेंट, ठेका कर्मचारियों को सैलरी मिलती रहेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanika-kapoor-the-baby-doll-singer-in-the-grip-of-corona-had-a-party-at-the-hotel-after-returning-from-london/