मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. एनआईए ने आज मुंबई में 20 ठिकानों पर छापेमारी की. ये 20 ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर, तस्कर, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हैं. इसके अलावा कई हवाला ऑपरेटरो के यहां भी छापेमारी की गई है.
ईडी ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को जिस मामले में गिरफ्तार किया था. उसी मामले को लेकर छापेमारी की गई है.
एनआईए ने बोरीवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव और परेल में 20 जगहों पर छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेश पर डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसके आधार पर जांच और छापेमारी चल रही है.
डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा प्रतिबंधित एक आतंकवादी संगठन है. वहीं 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी दाऊद को 2003 में यूएन ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था. उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी लगाया गया है.
दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जांच गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में एनआईए को सौंप दी थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश की सबसे बड़ी आतंकवादी जांच एजेंसी है. इससे पहले ईडी दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी.
गृह मंत्रालय के मुताबिक, डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम टेरर फंडिंग, नार्को-टेरर, ड्रग स्मगलिंग और नकली करेंसी का कारोबार करके भारत में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
एनआईए न सिर्फ दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी की आतंकी गतिविधियों की जांच करेगी बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन के गंदे कारोबार से जुड़ी आतंकी गतिविधियों की भी जांच करेगी. छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची (मृतक), दाऊद की बहन हसीना पारकर (मृतक), से जुड़े तमाम मामलों की जांच करेगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-raut-raj-thackeray-attack/