Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह हटाए गए, हेमंत नगराले को मिली जिम्मेदारी

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह हटाए गए, हेमंत नगराले को मिली जिम्मेदारी

0
334

परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस आयुक्त (Mumbai Police Commissioner) के पद से हटा दिया गया है. समझा जा रहा है कि देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की सुरक्षा से जुड़े मामले में लापरवाही के कारण परमबीर सिंह को मुंबई के कमिश्नर के पद से हटाया गया है. अब हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए है. Mumbai Police Commissioner

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि परमबीर सिंह को अब महाराष्ट्र में डीजी होम गार्ड बनाया गया है. वहीं रजनीश सेठ महाराष्ट्र पुलिस के नए डीजीपी होंगे. Mumbai Police Commissioner

यह भी पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह रावत बोले- ‘फटी जींस पहन रहीं महिलाएं, ये कैसे संस्कार?’

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मराठी में किए गए ट्वीट में कहा, ”सरकार का बड़ा फैसला. हेमंत नगराले नए मुंबई पुलिस आयुक्त होंगे. रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परमबीर सिंह के पास होमगार्ड की जिम्मेदारी है.” Mumbai Police Commissioner

एंटीलिया केस के बाद उठे थे सवाल

बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने और उसमें मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वागे की संदिग्ध भूमिका को लेकर लगातार सवाल के घेरे में पुलिस थी. उद्धव सरकार को लगातार इस मामले में राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा था. बीजेपी तो सरकार पर हमला कर बताया जा रहा था कि शिवसेना की सहयोगी पार्टियां कांग्रेस और एनसीपी भी मामले में मुंबई पुलिस को कार्य प्रणाली को लेकर नाराज थीं. Mumbai Police Commissioner

मंगलवार की रात को परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. उद्योगपति मुकेश अंबानी के मकान के पास पिछले महीने कार्मिचेल रोड पर विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में एनआईए सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराधा शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है. Mumbai Police Commissioner

साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी परमबीर सिंह के कार्यशैली पर सवाल उठे थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें