Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई में 32 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार, इलाज के दौरान हुई पीड़िता की मौत

मुंबई में 32 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार, इलाज के दौरान हुई पीड़िता की मौत

0
538

मुंबई: मुंबई के साकीनाका इलाके में एक रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. 32 वर्षीय रेप पीड़िता का घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज दोपहर अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता की मौत की पुष्टि की है. कुछ दिन पहले खैरानी रोड पर एक 32 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया था. जिसके बाद महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया हमने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसकी पुलिस हिरासत 21 सितंबर तक मंजूर की है. इस घटना की जांच एक महीने में पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार फास्ट ट्रैक कोर्ट शुरू कर देंगे और वहां पर मामले का ज्यूडिशियल ट्रायल चलेगा.

मुंबई के साकीनाका रेप मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि बहुत दुखद है कि महिला नहीं रही. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकार जितनी जल्दी हो सके चार्जशीट दाखिल करेगी. प्रयास रहेगा कि सरकार फास्ट ट्रैक पर मामला ले जाए. निश्चित तौर पर सजा मिलेगी ताकि लोगों में डर पैदा हो.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने इस मामले को लेकर उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साकीनाका की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये मानवता को कालिख पोतने वाली है. तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट तैयार किया जाए, आरोपियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए. पिछले 1 महीने में राज्य में बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बहुत बढ़ रही हैं.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि साकीनाका में महिला के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में हत्या कर दी गई, पूरे महाराष्ट्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हमारी मांग है कि यह मामला ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ में ले जाना चाहिए और 6 महीने के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-ready-200-nuclear-weapons/