Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुंबई के सनराइज अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई के सनराइज अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
550

महाराष्ट्र के मुंबई में भांडुप इलाके में मौजूद सनराइज अस्पताल में कल देर रात आग लग गई थी. आग लगने की वजह से अब तक 10 मरीजों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.

दरअसल भांडुप इलाके में मौजूद ड्रीम मॉल मौजूद है इस मॉल के तीसरे मंजिल पर सनराइज नामक एक अस्पताल है. जिसमें कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों का इलाज चल रहा था.

लेकिन कल देर रात आग लगने की वजहे से 10 मरीजों की झुलसने की वजह से मौत हो गई. Mumbai Sunrise Hospital horrific fire

जबकि कुछ मरीजों को निकालकर दूसरे कोरोना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

कल देर रात लगी थी आग  Mumbai Sunrise Hospital horrific fire

आग लगने के बाद मुंबई कमिश्नर ने बताया कि “कल रात को 12 बजे यहां आग लग गई. यहां पर कोरोना के 78 मरीज भर्ती थे. 10 लोगों की मृत्यु हुई है और बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुरुआती जांच में अस्पताल की लापरवाही नजर आ रही है.”

सीएम ठाकरे ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

अस्पताल में भीषण आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के जवान कल देर रात से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. Mumbai Sunrise Hospital horrific fire

लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया.

इस मौके पर सीएम ठाकरे ने कहा कि मॉल में कोरोना के बढ़ते आतंक को मद्देनजर रखते हुए अस्पताल शुरू करने की अनुमति दी गई थी.

इस मामले में जो भी शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. Mumbai Sunrise Hospital horrific fire

अस्पताल में आग लगने की जानकारी सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना के प्रति दुख जाहिर किया है. Mumbai Sunrise Hospital horrific fire

अस्पताल का दौरा करने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर इसमें किसी की अनदेखी होगी तो कार्रवाई जरूर होगी.

जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं. फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है. कुछ लोग जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें हम नहीं बचा पाए.

अस्पताल के नीचे जो ऑफिस या दुकान थी वहां आग लगी और फैल गई. Mumbai Sunrise Hospital horrific fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-records-cracked-corona-new-case/