मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर कल देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस तलाशी लेने पहुंची थी. पुलिस की कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है. मुनव्वर राणा ने पुलिस की कार्रवाई पर सख्त नाराजगी का इजहार किया है और कहा कि उनके साथ पुलिस आतंकवादियों जैसे व्यवहार कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर राणा की बेटी और कांग्रेस नेत फौजिया राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रशासन उनसे बदला लेने के लिए ये सब कर रही है. Munawwar Rana house police raid
कल देर रात राणा के घर पहुंची थी पुलिस
दरअसल पुलिस मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज को तलाश कर रही है. तबरेज के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उसकी तलाशी को लेकर कल देर रात पुलिस राणा के लखनऊ स्थित घर पर दबिश दी थी. राणा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखेंगे, राणा ने कहा कि पुलिसवालों ने उनके घर को ऐसे घेर लिया जैसे यह कश्मीर हो और यहां आतंकवादी रहते हों. Munawwar Rana house police raid
बेटी फौजिया ने वीडियो जारी कर लगाया बलदे की कार्रवाई का आरोप
इस मामले को लेकर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने भी एक वीडियो जारी कर मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी बीमार हैं फिर भी उनको परेशान किया जा रहा है. योगी सरकार हमसे बदला लेना चाहती है. पुलिस बिना सर्च वारंट लिए घर के अंदर घुस आई और महिलाओं के साथ बदतमिजी भी किया. Munawwar Rana house police raid
दरअसल मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर 29 जून को दिन दहाड़े कुछ बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे. ये हमला उस वक्त हुआ था जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Munawwar Rana house police raid
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-vaccine-shortage-attack/