Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज, फ्रांस की घटना को सही बताना पड़ा भारी

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज, फ्रांस की घटना को सही बताना पड़ा भारी

0
278

मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. फ्रांस (France) की घटना पर विवाददित बयान देने के कारण शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए गए हैं. मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दर्ज सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट के उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद अब राणा पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.

लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. ये एफआईआर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के उस बयान को लेकर दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में हुई हत्याओं को सही करार दिया था. FIR में इस बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया गया है. राणा पर यह एफआईआर हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और बाइडेन को चुनने के लिए मतदान कल

इन धाराओं के मुकदमें दर्ज

राणा (Munawwar Rana) के खिलाफ धारा 153A (धार्मिक वैमनस्य फैलाना), 295 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना), 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली भाषा या भाषण देना), 505 (1-b) समाज में उन्माद फैलाना और आईटी एक्ट की धारा 67, 68 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

क्या है विवादित बयान

दरअसल शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने फ्रांस में बेगुनाहों का कत्ल करने वाले का बचाव किया था. मुनव्वर राणा ने तर्क देते हुए कहा कि अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का, या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया. मुनव्वर राणा ने कहा था कि इस घटना पर पीएम मोदी ने अफसोस किया ठीक है लेकिन सिर्फ एक पक्ष को दोषी मान लेना गलत है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें