Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पश्चिम बंगाल में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया हंगामा

पश्चिम बंगाल में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया हंगामा

0
1052

पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में 15 साल की किशोरी से कथित रूप से बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर प्रदर्शन करने लोगों का गुस्सा फूट गया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर सरकारी बसों और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. बलात्कार और हत्या के मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए.

मिल रही जानकारी के अनुसार 15 साल की नाबालिग लड़की रविवार सुबह घर से शौच करने निकली थी जिसके बाद उसका अगवा कर लिया गया जबकि कुछ घंटो बाद वह मृत मिली. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किशोरी के साथ हत्या के पहले बलात्कार किया था. मौके पर पहुंच पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही थी इसी दौरान गुस्साए लोगों ने उत्तर बंगाल परिवहन निगम की तीन बसों बसों के साथ ही साथ कुछ पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

जिसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने- सामने आ गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जिसकी वजह से 30 से ज्यादा प्रर्दशनकारी घायल हो गए. हालात को काबू में लाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर खौफ का माहौल बनाने का आरोप लगाया है.

जबकि इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के मंत्री गौतम देव ने दुख का इजहार करते हुए इसे दुखद घटना बताया और कहा मामले की जांच की जा रही है जो भी मामले शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज हम पीड़ित परिवार से मुलाकात भी करने वाले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-broke-all-records-in-the-country-so-far-more-than-40-thousand-new-cases-recorded-in-last-24-hours/