Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के कुख्यात बदमाश वसीम बिल्ला की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सूरत के कुख्यात बदमाश वसीम बिल्ला की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
2047

गुजरात में दिन ब दिन अपराध का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पिछली रात सूरत के वसीम बिल्ला को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वसीम बिल्ला सूरत का नामचीन बदमाश था. और बॉडी बिल्डिंग का शौकीन था. वसीम बिल्ला पर सूरत में कई मामले दर्ज हैं.गुजरात उच्च न्यायालय से तड़ीपार होने के बाद बिल्ला सूरत छोड़ नवसारी में रहने आ गया था. यहीं पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर उसको मौत के घाट उतार दिया.

मिल रही जानकारी के अनुसार गुजरात के नवसारी में वसीम बिल्ला रोज की तरह रात को जिम से निकलकर घर की ओर जाने के लिए अपनी कार में बैठा ही था तभी 3-4 लोग वहां आए और उसे ड्राइविंग सीट पर ही करीब से गोली मारकर फरार हो गए.

खून में लथपथ वसीम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक्टिंग का शौक रखने वाला वसीम पहले टीवी सीरियलों में बतौर सह कलाकार काम कर चुका था.

पुलिस का कहना है कि वसीम को मारने के लिए आए हत्यारों ने कितने राउंड फायरिंग की ये एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. फिलहाल नवसारी पुलिस जिले भर में कॉम्बिंग कर वसीम के हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर चुकी है.