Gujarat Exclusive > यूथ > दुखद: ‘रिंकिया के पापा’ के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन

दुखद: ‘रिंकिया के पापा’ के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन

0
1568

देश में जारी कोरोना संकट के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हो रहा है. इस साल अब तक कई मशहूर हस्तियां दुनिया से रुखसत हो रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन हुआ था और भोजपुरी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि भोजपुरी सिनेमा के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन हो गया है.

मशहूर भोजपुरी गीत रिंकिया के पापा के म्यूजिक डायरेक्टर रहे धनंजय ने सुबह 7 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली. मुंबई के मीरा रोड पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत बिगड़ी, उनके मुंह से खून आया और फिर उनका देहांत हो गया.

धनंजय के निधन पर उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्टार मनोज तिवारी ने गहरा दुख जताते हुए कहा है कि छोटे भाई और वर्तमान भोजपुरी इंडस्ट्रीज के बड़े संगीतकार धनंजय मिश्रा के यूं जाने से मुझे झटका लगा. मैंने अपने कैरियर में 4500 गाने गाए जिसमे 1500 गानों का संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया. एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन… दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदनाएं.’

मालूम हो कि कोरोना संकट के बीद हिंदी सिनेमा का सबसे बुरा वक्त चल रहा है. बीते 34 दिनों में 14 सलेब्स की मौत की खबर आ चुकी है. रिषी कपूर से लेकर इरफान खान तक इस संकट के समय दुनिया से जुदा हो गए हैं. इस दौरान आर्थिक तंगी के चलते कई कलाकरों ने आत्महत्या भी की हैं.