Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुस्लिम पक्ष को मिलने वाली जमीन पर हॉस्पिटल बनाना चाहिए: गीतकार जावेद अख्तर

मुस्लिम पक्ष को मिलने वाली जमीन पर हॉस्पिटल बनाना चाहिए: गीतकार जावेद अख्तर

0
677

फिल्मी दुनिया मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया बड़े ही बेबाकी से अपनी राय रखते हैं समसामयिक मसलों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले अख्तर की कई मौकों पर आलोचना का शिकार होना पड़ता है बावजूद इसके वह अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते. ऐसे में मुस्लिम पक्ष को मिलने वाली पांच एकड़ जमीन को लेकर भी जावेद अख्तर एक ट्वीट किया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. कोर्ट ने विवादित जमीन पर फैसला रामलला के हक में सुनाया था. फैसले में कहा गया था कि राम मंदिर विवादित स्थल पर बनेगा और मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी. अदालत ने कहा कि 02.77 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के अधीन रहेगी. इस फैसले के आने के बाद से ही बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां फैसले को लेकर अपनी राय पेश कर रही हैं. बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर अपनी राय लोगों के सामने रखा.

अख्तर ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ट्वीट किया, ‘यह बहुत ही अच्छा रहेगा कि जिन्हें हर्जाने के तौर पर पांच एकड़ जमीन मिल रही है, उस पर एक विशाल चैरिटेबल अस्पताल बनाने का फैसला लें जिसे सभी समुदाय के लोग अपना समर्थन और साथ दें.’ इस तरह जावेद अख्तर ने पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाने की जगह अस्पताल बनाने की सलाह दी है. जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर जोरदार रिएक्शन भी आ रहे हैं.

गौरतलब हो कि इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान इस जमीन पर स्कूल बनाने की राय दी थी. अब गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इस पर हॉस्पिटल बनाने की सलाह दी है.