दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार पर गांधी परिवार के ताबड़तोड़ वार,बोले राहुल-मैं राहुल सावरकर नहीं, नहीं मांगूगा माफी, मोदी-शाह मांगे देश से माफी दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर गांधी नहीं राहुल गांधी है. मैं माफी नहीं मांगूंगा. राहुल के सावरकर वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है. उन्होंने कहा कि आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयत दार बनाती है.
आपके लिए @RahulGandhi अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयत दार बनाती है। #RahulJinnah @BJP4India @INCIndia https://t.co/NzvAmuLxQB
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 14, 2019
गिरिराज का हमला उधार लिया सरनेम
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे… उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता… देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?’ वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा भी सामने आए और उन्होंने भी भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल हजार जनम में भी राहुल सावरकर नहीं बन सकते.
वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे…उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए।
वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा।
यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?? pic.twitter.com/NTBzJhCXDI— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 14, 2019
क्या था मामला
गुरुवार को झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था ‘‘देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था, मेक इन इंडिया, अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं, अब है रेप इन इंडिया, अखबार खोलो, झारखंड में महिला के साथ बलात्कार, उत्तर प्रदेश में देखो नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया, उसके बाद गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलता, हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया, नरेंद्र मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मोदी जी आप ये नहीं बताते कि किससे बचाना है, आपके एमएलए से बचाना है।’’