Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट, हिरासत में आंग सान सू की और राष्ट्रपति

पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट, हिरासत में आंग सान सू की और राष्ट्रपति

0
583

पड़ोसी देश म्यांमार में बड़ा राजनीतिक उथल-पथल की खबर सामने आ रही है. सेना से चुनावों में धाधंली का आरोप लगाते हुए तख्तापलट कर दिया है. Myanmar military coup

सेना ने सत्ताधारी पार्टी की मुखिया आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को हिरासत में लेते हुए अगले एक साल के लिए इमरजेंसी लागू करने का ऐलान कर दिया है.

म्यांमार में तख्तापलट की जानकारी सैन्य टेलीविजन की ओर से दी गई.

सेना ने म्यांमार के चुनावों में धांधली का लगाया आरोप Myanmar military coup

म्यामार में सैन्य तख्तापलट के बाद अगले एक साल के देश पर नियंत्रण सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग के हाथों में सौंप दी गई है. Myanmar military coup

म्यांमार सेना ने चुनावों में धोखाधड़ी के जवाब में तख्तापलट की कार्रवाई की गई है. तख्तापलट के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना की टुकड़ियों की तैनाती कर दी गई है.

ताकि लोग तख्तापलट का विरोध न कर सके.

फिर से सेना के हाथ में देश की कमान

गौरतलब है कि म्यांमार में सरकार और सेना के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया था जब नवंबर में आयोजित होने वाले चुनावों में आंग सान सू की पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी.

लेकिन चुनाव के बाद सेना ने दावा किया कि चुनावों में धोखाधड़ी की गई थी. म्यांमार में लंबे समय तक आर्मी का राज रहा है. Myanmar military coup

साल 1962 से लेकर साल 2011 तक देश में मिलिट्री राज कायम रहा. लेकिन 2010 में पहली बार म्यांमार में आम चुनाव हुए और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की सरकार बनी.

म्यांमार की नवनिर्वाचित संसद की आज यानी सोमवार को पहली बैठक होने वाली थी. लेकिन उससे पहले सेना ने बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

सत्ताधारी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह छापेमारी के बाद आंग सान सू की और राष्ट्रपति को सेना ने हिरासत में ले लिया है.

म्यांमार सेना की इस कार्रवाई पर अमेरिकी और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने चिंता जताते हुए कानून का सम्मान करने की अपील की है. Myanmar military coup

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-33/