Gujarat Exclusive > देश-विदेश > म्यांमार के शरणार्थियों को भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, मणिपुर सरकार ने जारी किया आदेश

म्यांमार के शरणार्थियों को भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, मणिपुर सरकार ने जारी किया आदेश

0
639

पड़ोसी देश म्यांमार में बड़ा राजनीतिक उथल-पथल के बाद पिछले माह सैनिक तख्तापलट के बाद से हालात खराब होते जा रहे हैं. Myanmar Refugee India No Entry

ऐसे में सेना की कार्रवाई से बचने के लिए म्यांमार के लोग भारत में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन इस बीच मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार म्यांमार के शरणार्थियों को भारत में एंट्री नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं सिर्फ गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल सेवा देने का निर्देश दिया गया है. Myanmar Refugee India No Entry

म्यांमार के शरणार्थियों को भारत में नहीं मिलेगी पनाह

म्यांमार के हालात बिगड़ने के बाद मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार स्थानीय प्रशासन और सिविल सोसाइटीज़ को साफ निर्देश दिया गया है कि म्यांमार से आने वाले किसी भी शरणार्थी को पनाह और भोजन नहीं दिया जाएगा. Myanmar Refugee India No Entry

लेकिन मानवीय आधार पर सिर्फ गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल सहायता दी जाएगा. यह आदेश चंदेल, टेंगनोउपल, केमजोंग, उखरुल और चूड़ाचंदपुर जिलों के जिला अध‍िकारियों को जारी किया गया है.

इतना ही नहीं आदेश के बावजूद घुसपैठ करने वालों के खिलाफ उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

फिर से सेना के हाथ में देश की कमान Myanmar Refugee India No Entry

गौरतलब है कि म्यांमार में सरकार और सेना के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया था जब नवंबर में आयोजित होने वाले चुनावों में आंग सान सू की पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी. Myanmar Refugee India No Entry

लेकिन चुनाव के बाद सेना ने दावा किया कि चुनावों में धोखाधड़ी की गई थी. म्यांमार में लंबे समय तक आर्मी का राज रहा है. साल 1962 से लेकर साल 2011 तक देश में मिलिट्री राज कायम रहा.

लेकिन 2010 में पहली बार म्यांमार में आम चुनाव हुए और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की सरकार बनी. Myanmar Refugee India No Entry

420 से ज्यादा लोगों की मौत

म्यामार में सैन्य तख्तापलट के बाद अगले एक साल के देश पर नियंत्रण सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग के हाथों में सौंप दी गई है. Myanmar Refugee India No Entry

म्यांमार सेना ने चुनावों में धोखाधड़ी के जवाब में तख्तापलट की कार्रवाई की गई है. तख्तापलट के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना की टुकड़ियों की तैनाती कर दी गई है.

ताकि लोग तख्तापलट का विरोध न कर सके. तख्तापलट के बाद से ही हालात खराब होते जा रहे हैं.

पख्तापलट का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों पर सेना फायरिंग कर रही है. जिसमें अब तक 420 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. Myanmar Refugee India No Entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-farooq-abdullah/