Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना संक्रमण को रोकने में N-95 मास्क कारगर नहीं, सरकार ने जारी की चेतावनी

कोरोना संक्रमण को रोकने में N-95 मास्क कारगर नहीं, सरकार ने जारी की चेतावनी

0
2655

कोरोना वायरस के संक्रमण में एन-95 मास्क को बहुत कारगर माना जा रहा था लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है. एन-95 मास्क को लेकर पहले दावा किया जा रहा था कि ये मास्क कोरोना वायरस से बचाव में कारगर है लेकिन अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर छिद्रयुक्त श्वासयंत्र एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी की है. सरकार ने कहा है कि यह मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में कारगर नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने सभी राज्यों और प्रदेशों के स्वास्थ्य शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, “छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र एन-95 मास्क संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है. ये मास्क कोरोना को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता.”

होममेड कवर के इस्तेमाल की सलाह

महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों से सभी संबंधित लोगों को ये निर्देश देने का आग्रह किया कि चेहरा कवर करने के लिए एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें. डीजीएचएस ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर चेहरे और मुंह के लिए होममेड यानी कि घर पर बने सुरक्षात्मक कवर के उपयोग की सलाह दी है.

पहले क्या थे सरकार के दिशा-निर्देश?

सरकार ने अप्रैल में दिशा-निर्देश जारी किये थे. इसके अनुसार लोगों को घर पर बने फेस/माउथ कवर को प्रयोग करने के लिए कहा गया था. इन निर्देशों में यह कहा गया है कि जब भी घर से बाहर निकलें, तब हमेशा मास्क का प्रयोग करें. घर पर बने मास्क को जब भी प्रयोग करें तब इसे धो दें. फेस कवर घर पर बनाने के लिए सूती कपड़े का प्रयोग करें. मास्क किस रंग का है इससे फर्क नहीं पड़ता. बस इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े को 5 मिनट के लिए उबलते पानी में अच्छे से धोया गया हो. इस पानी में नमक भी डाल लें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/govinda-on-nepotism-in-bollywood/