Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नडियाद: भीषण सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर मौत, एक घायल

नडियाद: भीषण सड़क हादसे में युवक और युवती की मौके पर मौत, एक घायल

0
121

नडियाद: नडियाद के डभाण के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कार को टक्कर मार दी. कार के पास खड़े एक युवक और एक युवती को भी वैन ने उड़ा दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार एक बुजुर्ग घायल हो गया.

कार में सवार परिवार अहमदाबाद का रहने वाला है. आशापुरी दर्शन के लिए जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई. पंचर ठीक कराने के दौरान हादसा हो गया. फिलहाल हाईवे पेट्रोलिंग और नडियाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pregnant-woman-beating-unborn-child-death/