Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के 5 नवनिर्मित पुलों का नामकरण, जानें किस पुल का क्या रखा गया नाम

अहमदाबाद के 5 नवनिर्मित पुलों का नामकरण, जानें किस पुल का क्या रखा गया नाम

0
1181

अहमदबाद: कोरोना संकटकाल के बीच शहरवासियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. हाल ही में अहमदाबाद में बनने वाले पांच नवनिर्मित पुलों का नामकरण कर दिया गया है.

आज शहर के 5 पुलों के नामकरण के संबंध में अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया है.

प्रस्ताव के तहत शहर में बनने वाले पांच पुलों का नामकरण कर दिया गया.

अहमदाबाद के 5 नवनिर्मित पुलों का नामकरण 

मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के अंजलि के पास बने पुल का नाम स्व. सुषमा स्वराज फ्लाई ओवरब्रिज नाम रखा गया है इसे अहमदाबाद के सबसे बड़े फ्लाई ओवरब्रिज के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर, चपेट में आया गोंडल का शाही परिवार

इसके अलावा, शहर के रानीप इलाके में रेलवे फाटक के पास बने पुल को ‘आत्मनिर्भर गुजरात रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज’ नाम दिया गया है.

जबकि इनकम टेक्स इलाके में बने ओवरब्रिज को स्व अरुण जेटली नाम दिया गया है. जबकि बापूनगर में बने नवनिर्मित पुल को ‘महाराणा प्रताप फ्लाई ओवरब्रिज’ नाम दिया गया है.

शहर के हाटकेश्वर इलाके में बनने वाले पुल को ‘छत्रपति शिवाजी फ्लाई ओवरब्रिज’ नाम दिया गया है.

आज होने वाली स्थायी समिति की बैठक में शहर के 5 ओवरब्रिजों का नामकरण किया गया.

उद्घाटन नहीं होने से शुरू हुआ था विवाद 

गौरतलब है कि 2 साल पहले अहमदाबाद के इनकम टेक्स इलाके में बनने वाले ओवरब्रिज का काम पूरा होने के बावजूद भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

जिससे परेशान होकर लोगों ने खुद आना जाना शुरु कर दिया था.

जिसके बाद अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने गुजरात के दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह के हाथों से पुल का उद्घाटन करवाया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/strict-action-by-ahmedabad-municipal-corporation-gwalia-sweet-mart-sealed/