Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा- मेरे पक्ष में आया फैसला, देश कानून से चलता है

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा- मेरे पक्ष में आया फैसला, देश कानून से चलता है

0
372

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिसके बाद रत्नागिरी पुलिस ने कल दोपहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आज मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला मेरे पक्ष में आया है.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है और 17 तारीख को अगली सुनवाई है इसलिए इस मामले को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलने वाला. लेकिन उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट में मेरे ख़िलाफ़ दायर सभी मामलों(शिवसेना द्वारा दायर किए गए) में फैसला मेरे पक्ष में आया है. यह इस बात का संकेत है कि देश क़ानून से चलता है.

मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राणे ने आगे कहा कि मेरी पार्टी के नेता मेरे साथ खड़े हैं और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जन आशीर्वाद यात्रा परसों फिर से शुरू होगी.

गौरतलब है कि गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे हाईकोर्ट में कल जमानत याचिका दायर कर फौरन सुनवाई की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार कर दिया था. कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान आज उद्धव सरकार ने बताया कि राणे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा कि वह नारायण राणे के खिलाफ नासिक में दर्ज एफआईआर को लेकर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी.

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने को लेकर बयान दिया था. इस विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ पुणे के चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में युवा सेना की शिकायत के बाद FIR दर्ज़ की गई थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए नारायण राणे के ख़िलाफ़ IPC की धारा 153 और 505 के तहत FIR दर्ज़ की गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-congress-leader-harish-rawat-met/