Gujarat Exclusive > गुजरात > भाजपा के पूर्व मंत्री ने किया भागवत सप्ताह का आयोजन, नरेश पटेल की मौजूदगी से तर्क-वितर्क शुरू

भाजपा के पूर्व मंत्री ने किया भागवत सप्ताह का आयोजन, नरेश पटेल की मौजूदगी से तर्क-वितर्क शुरू

0
353

जामनगर: भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह जाडेजा द्वारा शहर में आयोजित भागवत सप्ताह आज से शुरू हो गया. रमेशभाई ओझा द्वारा शुरू हुए भगवद सप्ताह के दौरान शहर जिले के हजारों लोग मौजूद रहे, रमेश ओझा के मुख से चल रहे भागवत सप्ताह में चरणबद्ध तरीके से कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे.

जामनगर विधायक व पूर्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह जाडेजा के आवास से आज भव्य पोथी यात्रा निकली थी. जामनगर में पोथीयात्रा के दौरान खोडलधाम के अध्यक्ष नरेश पटेल की मौजूदगी से लोगों में खूब चर्चा हो रही है. पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा सहित गणमान्य व्यक्ति फूलों से सजी गाड़ी में विराजमान थे. गुजरात के दिग्गज बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने पोथीयात्रा में हिस्सा लिया था.

भागवत सप्ताह के दौरान नरेश पटेल, अल्पेश ठाकोर, विक्रम माडम, जेरामभाई पटेल, भूपेंद्रसिंह चुडासमा, आरसी फल्दू सहित राजनीतिक नेता मौजूद थे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नरेश पटेल की मौजूदगी से शुरू हुई है क्योंकि बीते कुछ दिनों से नरेश पटेल का कांग्रेस में जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-somnath-earthquake-jolt/