Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा भाजपा उपाध्यक्ष के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज, पार्टी ने किया सस्पेंड

नर्मदा भाजपा उपाध्यक्ष के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज, पार्टी ने किया सस्पेंड

0
986

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: तिलकवाड़ा पुलिस ने नर्मदा जिला के भाजपा उपाध्यक्ष के खिलाफ एक आदिवासी लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है. केस दर्ज होने के बाद भाजपा ने उनको पद से हटा दिया है.

तिलकवाड़ा तालुका के जेतपुर गांव की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने नर्मदा जिले के भाजपा उपाध्यक्ष हिरेन रावजीभाई पटेल के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी. मामला सामने आने के बाद नांदोद तालुका के पूर्व पट्टी क्षेत्र में रहने वाले तड़वी समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है.

नर्मदा जिला भाजपा अध्यक्ष घनश्याम पटेल ने हिरेन पटेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. नर्मदा जिला भाजपा अध्यक्ष घनश्याम पटेल ने कहा कि नर्मदा जिला भाजपा उपाध्यक्ष हिरेन पटेल के खिलाफ तिलकवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हिरेन पटेल को निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-school-colleges-corona-vaccination-camp/