Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा: हिंदी सीरियल की शूटिंग में कोरोना दिशानिर्देश का उल्लंघन, कोरोना को निमंत्रण

नर्मदा: हिंदी सीरियल की शूटिंग में कोरोना दिशानिर्देश का उल्लंघन, कोरोना को निमंत्रण

0
887

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: कोरोना महामारी की वजह लागू की गई तालाबंदी की वजह कई महीनों के लिए लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. Narmada Corona Guideline Violation

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आजीविका से वंचित हो गए थे. उसके बाद सरकार ने कोविड दिशानिर्देश के अनुसार व्यापार-रोजगार करने की छूट दी थी.

अलग-अलग अनलॉक तहत एक बार फिर से चीजों को खोला जा रहा है.

शूटिंग के दौरान कोरोना दिशानिर्देश का उल्लंघन Narmada Corona Guideline Violation

कोविडा दिशानिर्देश का कड़ाई से पालन करने के साथ रोजगार जारी रखने के सरकार के निर्देश के बावजूद, नर्मदा जिले के लाछरस गांव में एक हिंदी धारावाहिक की शूटिंग के दौरान कोविड दिशानिर्देश का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. Narmada Corona Guideline Violation

ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि शूटिंग के दौरान कोरोना के प्रसार के लिए कौन जिम्मेदार है. गुजराती भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग नर्मदा जिले में अक्सर होती है.

नर्मदा जिले के स्थानीय लोगों को भी शूटिंग के माध्यम से रोजगार मिल रहा है. तालाबंदी के 6-7 महीने के दौरान बेकार बैठे लोग अब शूटिंग के माध्यम से रोजगार हासिल कर रहे हैं.

लेकिन कोरोना महामारी के बीच कोविड दिशानिर्देश का सख्ती से पालन करना भी उतना ही जरूरी है.

अक्सर होती है नर्मदा जिला में फिल्मों की शूटिंग Narmada Corona Guideline Violation

उल्लेखनीय है कि धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक को नर्मदा जिला प्रशासन से शूटिंग शुरू करने के लिए अनुमति मांगी जाती है. Narmada Corona Guideline Violation

यदि जिला प्रशासन ने शूटिंग के लिए अनुमति दी है तो फिर गाइड लाइन को सख्ती से पालन कराने की भी प्रशासन की जिम्मेदारी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार लाछरस ग्राम पंचायत ने शूटिंग की अनुमति दी है. इसलिए दिशानिर्देशों का पालन करना भी पंचायत की जिम्मेदारी है.

गौरतलब है कि “रंजू की बेटियां” धारावाहिक अगले सप्ताह स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. Narmada Corona Guideline Violation

धारावाहिक के निर्देशक पवन कुमार ने कहा कि “हम गुजरात शूटिंग के लिए मुंबई से आने से पहले अपने कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया था.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही हम शूटिंग के लिए यहां पर आए. शूटिंग के दौरान कोरोना का प्रसार ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aatm-nirbhar-bharat-gujarat-woman/