Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा बांध पिछले साल के मुकाबले 20 % ज्यादा खाली, बारिश में हुई देरी तो किसान हो जाएंगे बेहाल

नर्मदा बांध पिछले साल के मुकाबले 20 % ज्यादा खाली, बारिश में हुई देरी तो किसान हो जाएंगे बेहाल

0
1223

राजपिपणा: सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर बीते 24 घंटे में महज 3 से 4 सेंटीमीटर बढ़ा है. फिलहाल नर्मदा बांध में 50 फीसदी से भी कम पानी है. पिछले साल की तुलना में इस साल बांध 20 मीटर खाली है. जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश का जिला प्रशासन इंतजार कर रहा है.

सरदार सरोवर नर्मदा बांध की स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुछ अलग है. इस साल मानसून सीजन में गुजरात में काफी कम बारिश दर्ज की गई है. नर्मदा जिले में इस सीजन में अब तक केवल 487 मिमी वर्षा हुई है. लेकिन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है. लेकिन सरदार सरोवर बांध से ओम कारेश्वर बाध तक के 250 मीटर जलग्रहण क्षेत्र में बहुत कम बारिश हुई है. जिसकी वजह से नर्मदा बांध का जल स्तर 115.81 मीटर पर पहुंच गया है.

नर्मदा बांध में पानी की मौजूदा मात्रा के बावजूद बारिश में अगर देरी जारी रही तो गंभीर जल संकट की आशंका बनी हुई है. पिछले दो वर्षों में अच्छी बारिश के कारण नर्मदा बांध का अधिकतम स्तर 138.68 मीटर को पहुंच गया था जिसकी वजह से बांध के 27 गेट खोलने पड़े थे. लेकिन इस साल हालात पिछले साल के मुकाबले बुल्किल उल्टा है. बांध में पानी की कमी के कारण राज्य को नर्मदा बांध से अगस्त के अंत तक ही सिंचाई का पानी मिलेगा.

गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन में गुजरात में काफी कम बारिश दर्ज की गई है. जिसकी वजह से गुजरात के किसान भारी बारिश की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आने वाले दिनों में भी गुजरात में बारिश दर्ज नहीं की जाती तो किसानों को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-executive-meeting-kevadiya/