Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा: आदिवासी महिला ने सरकारी अधिकारियों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

नर्मदा: आदिवासी महिला ने सरकारी अधिकारियों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

0
972

विशाल मिस्त्री, राजपीपणा: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नर्मदा जिले में निर्माण होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आने वाले लोगों को हर सुविधा मिले इसके लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है. केवडिया में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए वड़ोदरा और नर्मदा जिलों के कुछ गाँवों की भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है.

एक तरफ रेलवे स्टेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ नर्मदा जिला की एक आदिवासी महिला नेता मधुबेन नानूभाई तडवी ने सरकारी आधिकारियों पर उसकी जमीन में अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है.

राजपीपणा में रहने वाली आदिवासी महिला नेता मधुबेन ने इस मामले को लेकर नर्मदा जिला कलेक्टर और राजपीपणा प्रांत अधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि मैं अपनी बेटी के साथ गरुड़ेश्वर तालुका के गभाणा गांव के सर्वे नंबर 168 की प्लाट में रहती है. मेरे जमीन का कुछ हिस्सा रेलवे परियोजना के लिए ली गई थी. बाकी जमीन खेती के लायक है.

लेकिन रेलवे के अधिकारियों और ठेकेदारों ने मेरे खेत में बिना अनुमति के रेत-बजरी और अन्य सामानों को रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. बार-बार कहने पर भी जमीन खाली नहीं किया जा रहा और रेलवे के अधिकारी और ठेकेदार दादागिरी कर रहे हैं. केवडिया पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. अवैध कब्जे की वजह से इस साल फसल नहीं हुई जिसकी वजह से मुझे 1 लाख का नुकसान हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-1-july/