Gujarat Exclusive > देश-विदेश > धर्म संसद: हम 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से खत्म होने वाले नहीं हैं: नसीरुद्दीन शाह

धर्म संसद: हम 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से खत्म होने वाले नहीं हैं: नसीरुद्दीन शाह

0
341

मुंबई: इन दिनों देश में धर्म संसद के नाम पर एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी गाली दी जा रही है. हरिद्वार धर्म संसद के मुद्दे पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान की पाकिस्तान में भी चर्चा हो रही है. नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर पाकिस्तानी मीडिया समेत कई हस्तियों ने कमेंट किया है. नसीरुद्दीन शाह ने हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मुद्दे पर एक साक्षात्कार के दौरान अपनी बात को विस्तार से रखा.

उन्होंने कहा कि “मुझे आश्चर्य है कि क्या वे जानते हैं कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं,” वह लोग गृहयुद्ध की अपील कर रहे हैं. हम 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से खत्म नहीं होंगे. हम 20 करोड़ लोग लड़ेंगे, यह लड़ाई धर्म की रक्षा के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार और घर की रक्षा के लिए होगी. भारत हमारी मातृभूमि है और मुझे विश्वास है कि अगर इस तरह का अभियान चलाया गया तो इसका कड़ा विरोध होगा और लोग आक्रोशित भी होंगे.”

पाकिस्तान का सरकारी ब्रोडकास्टर रेडियो पाकिस्तान ने नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में, रेडियो पाकिस्तान ने भारत सरकार को एक फासीवादी सरकार बताते हुए कहा, “प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने फासीवादी मोदी सरकार से मुसलमानों के नरसंहार को रोकने का आह्वान किया है और चेतावनी दी है कि अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न से देश गृहयुद्ध की ओर चला जाएगा.”

भारतीय अभिनेता के बयान पर पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी न्यूज ने भी ट्वीट किया है. पीटीवी न्यूज ने लिखा “भारतीय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि भारत में मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है, और यह हर क्षेत्र में हो रहा है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-die-after-drinking-acid-in-tripura/