Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन पर रूस के हमले की नाटो ने की निंदा, कहा- हम यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़े हैं

यूक्रेन पर रूस के हमले की नाटो ने की निंदा, कहा- हम यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़े हैं

0
476

रूस ने आज सुबह ही यूक्रेन पर हमला किया था. वक्त गुजरने के साथ लड़ाई तेज होती जा रही है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 50 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन राष्ट्रपति कार्यालन के मुताबिक रूस के साथ होने वाले युद्ध में अब तक यूक्रेन के 40 सैनिक मारे गए जबकि कई घायल हो गए हैं. इस बीच नाटो कल शिखर सम्मेलन कर आगे की रणनीति बनाएगी.

NATO(नॉर्थ ऍटलाण्टिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि NATO यूक्रेन में रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है. हम रूस से सैन्य कार्रवाई को तुरंत बंद करने और यूक्रेन से पीछे हटने का आह्वान करते हैं.

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज हैं. गठबंधन(यूक्रेन) को आक्रामकता(रूस) से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. आगे की स्थिति पर विचार करने के लिए NATO नेता कल बैठक करेंगे.

इस मौके पर नाटो महासचिव ने कहा कि NATO यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़ा है. NATO पूरी दुनिया में यूरोपीय संघ और अन्य सहयोगियों से समन्वय बनाकर रूस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-aditya-thackeray-yogi-attack/