Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नट्टू काका का अंतिम संस्कार, जेठालाल और असित मोदी समेत कलाकार रहे मौजूद

नट्टू काका का अंतिम संस्कार, जेठालाल और असित मोदी समेत कलाकार रहे मौजूद

0
2107

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार मुंबई के कांदिवली में किया गया. घनश्याम नायक का 77 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया. नट्टू काका के अंतिम संस्कार में दिलीप जोशी और असित मोदी समेत तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कई कलाकार मौजूद रहे.

घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में प्रोड्यूसर असित मोदी, दिलीप जोशी, अमित भट्ट, तन्मय वेकारिया, मुनमुन दत्ता, भव्य गांधी, समय शाह, शरद सांकला मौजूद थे.

‘तारक मेहता’ फेम नट्टू काका का 77 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से देश और दुनिया में मशहूर हुए 77 वर्षीय नट्टू काका यानी घनश्याम नायक को पिछले साल सितंबर में गले के कैंसर का पता चला था. उस समय नट्टू काका 13 दिन अस्पताल में थे और ऑपरेशन में 8 ट्यूमर निकाले गए थे. ऑपरेशन के बाद नट्टू काका रेडिएशन और कीमोथेरेपी ली थी.

चूंकि घनश्याम नायक की उम्र 76 साल थी इसलिए किमो के लिए हर बार नस को पकड़ना आसान नहीं था, यही वजह है कि डॉक्टरों ने उनके शरीर में कीमो पार्ट लगाने का सुझाव दिया था. इसके लिए घनश्याम नायक की मामूली सर्जरी भी हुई थी. जिसके बाद कीमो पार्ट शरीर में फिट कर दिया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-in-police-custody/