दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. देश के 11 राज्यों में ओमीक्रॉन वेरिएंट दस्तक दे चुका है. जिसकी वजह से देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट की खबर आ रही है. यहां 8वीं से 12वीं तक के 16 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मिल रही जानकारी के अनुसार जिस बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका पिता अभी हाल ही में कतर से लौटा था. जिसके बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार का कोरोना परीक्षण किया गया था. जिसमें युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद जिस स्कूल में युवक का बेटा पढ़ रहा था, वहां 650 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 16 और छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 कोरोना के नए केस और 8 ओमीक्रॉन के नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा पुणे में ओमीक्रॉन के छह मामले मिले थे. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कल ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक के बीच जानकारी देते हुए कहा था कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है. केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/it-raid-sp-leader-rajeev-rai/