नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर साहिब कॉरिडोर जाने की अनुमति मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीतिक मंजूरी मिल गई है। जिससे वह 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में शामिल हो सकेंगे।
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने तीसरी बार विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख पूछा कि मुझे पाकिस्तान जाने की इजाजत है या नहीं यह स्पष्ट करें।
बता दें कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह रास्ता पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के पंजाब में गुरदासपुर के स्थित डेरा बाबा नानक गुरूद्वारे से जोड़ेगा।