Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

0
563

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इन दिनों दो गुटो में बंटी हुई नजर आ रही है. एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ है खड़ा है तो दूसरा खेमा नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़ा नजर आ रहा है. पंजाब में जारी अंतर्कलह को दूर करने के लिए मैराथन बैठकों का सिलसिला दिल्ली में जारी है. पार्टी आलाकमान आपसी लड़ाई को सुलझाने की कोशिश कर रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. Navjot Singh Priyanka Gandhi meet

प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू Navjot Singh Priyanka Gandhi meet

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी के साथ एक फोटो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा “प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई.” इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने जा रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जब भी कोई कांग्रेसी बगावत करता है तब प्रियंका बीच में पड़कर मामले को शांत करने में महारथ रखती है.

चुनाव से पहले पार्टी सिद्धू को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी Navjot Singh Priyanka Gandhi meet

मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस आलाकमान बगावत करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इतना ही नहीं जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि सिद्धू के समर्थकों को टिकट देकर मामले को शांत करने की कोशिश की जाएगी. पार्टी अगर चुनाव से पहले ऐसा करने में कामयाब होती है तो यकीनन एकजुट होकर पंजाब चुनाव में होने वाले बड़े नुकसान के खतरे को टाला जा सकता है. Navjot Singh Priyanka Gandhi meet

सीएम ने आप के 3 बागी विधायकों को कांग्रेस में किया था शामिल 

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पंजाब सरकार को अपने कुछ नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है. सीएम की कुर्सी पर मंडराने वाले संकट के बादल को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक तीर से दो निशाना साधा है. दिल्ली दरबार में पेशी से पहले आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों को पार्टी में शामिल कर नेतृत्व पर छाए संटक को खत्म कर दिया था. Navjot Singh Priyanka Gandhi meet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mandira-bedi-husband-passes-away/