पंजाब कांग्रेस इन दिनों दो गुटो में बंटी हुई नजर आ रही है. एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ है खड़ा है तो वहीं दूसरा खेमा नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़ा नजर आ रहा है. पंजाब में जारी अंतर्कलह के बीच कांग्रेस हाईकमान ने एक टीम को पंजाब रवाना किया है. टीम अलग-अलग नेताओं से बातचीत कर जारी अंतर्कलह को दूर करने की कोशिश कर रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अमृतसर में विधायक नवजोत सिंह सिद्धू का लापता होने वाला पोस्टर लगा है. Navjot Singh Sidhu missing poster
नवजोत सिंह सिद्धू के लापता होने का लगा पोस्टर Navjot Singh Sidhu missing poster
मिल रही जानकारी के अनुसार अमृतसर में लगने वाला यह पोस्टर एक एनजीओ की ओर से लगाया गया है. जिसमें गायब नवजोत सिंह सिद्धू को ढूंढने वाले को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है. पोस्टर लगाने वाले एनजीओ का कहना है कि सिद्धू कुर्सी की लड़ाई में भूल गए हैं कि वह विधायक भी हैं. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद से वह विधानसभा क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से पोस्टर लगाया गया है. Navjot Singh Sidhu missing poster
स्थानिक लोग लगा रहे क्षेत्र में दिखाई नहीं देने का आरोप Navjot Singh Sidhu missing poster
स्थानिक लोग आरोप लगा रहे हैं कि सिद्धू जौड़ा फाटक रेल हादसा के बाद रसूलपुर कलर इलाके को गोद लेने का बड़ा ऐलान किया था. इतना ही नहीं इस हादसे में मारे गए बेसहार लोगों को मदद देने का ऐलान किया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह अपना वादा भूल गए हैं. चुनाव से पहले जिन बच्चों को आसरा देने का सिद्धू ने वादा किया था. उनको अभी भी उनका इंतजार है लेकिन वह इन दिनों दिख ही नहीं रहे हैं. Navjot Singh Sidhu missing poster
गौरतलब है कि भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ इससे पहले भी कई बार पोस्टर लग चुके है. Navjot Singh Sidhu missing poster
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-doctor-assault-24-people-arrested/