Gujarat Exclusive > राजनीति > नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट, कहा-AAP ने हमेशा मेरे विजन और काम को पहचाना

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट, कहा-AAP ने हमेशा मेरे विजन और काम को पहचाना

0
370

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इन दिनों दो गुटो में बंटी हुई नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के एक ट्वीट से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस को सिद्धू के रूप में जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है. आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी ने हमेशा पहचाना है. Navjot Singh Sidhu praises AAP policy

AAP की नीतियों की जमकर की तारीफ

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ चल रहे मतभेदों के बीच सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब में मेरे विजन और काम को पहचाना है. फिर चाहे वो 2017 के पहले गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला हो, ड्रग्स का मुद्दा, किसानों का मामला या फिर भ्रष्टाचार और पंजाब की जनता को परेशान कर रहे बिजली के संकट का मामला हो. ये मामले आज या पहले मेरे द्वारा उठाए गए हैं. आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह साफ हो गया है कि कौन पंजाब के लिए वास्तव में संघर्ष कर रहा है.” Navjot Singh Sidhu praises AAP policy

प्रियंका गांधी से मिले थे सिद्धू Navjot Singh Sidhu praises AAP policy

सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी अंतर्कलह के बीच बीते दिनों सिद्धू प्रियंका गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. मुलाकात के बाद एक फोटो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा “प्रियंका गांधी वाड्रा से आज लंबी मीटिंग हुई.” इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने जा रहा है. लेकिन अब सिद्धू ने जो नया दांव खेला है उसके कई ओर मायने निकाले जा रहा है.

गौरतलब है कि चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी हुई नजर आ रही है. एक खेमा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ है खड़ा है तो दूसरा खेमा नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खड़ा नजर आ रहा है. पंजाब में जारी अंतर्कलह को दूर करने के लिए मैराथन बैठकों का सिलसिला दिल्ली में जारी है. पार्टी आलाकमान आपसी लड़ाई को सुलझाने की कोशिश कर रही है. Navjot Singh Sidhu praises AAP policy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mp-population-control-act/