Gujarat Exclusive > गुजरात > नवसारी: सुलधरा इको पॉइंट तालाब में नाव पलटने से 5 की मौत, कई घायल

नवसारी: सुलधरा इको पॉइंट तालाब में नाव पलटने से 5 की मौत, कई घायल

0
898

नवसारी: गुजरात के नवसारी जिला में मौजूद चिखली में कल देर शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब कुछ लोग सुलधरा इको पॉइंट की कृत्रिम तालाब में नाव पर चढ़ने और उतरने की कोशिश कर रहे थे. नाव उलटने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. Navsari pond accident

बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद और सूरत के दो परिवार रविवार शाम को चिखली तालुका के सोलधरा इको पॉइंट में रविवार शाम को कृत्रिम तालाब में बोटिंग करने गए थे.

इस दौरान नाव ओवरलोड होने की वजह से नदी में पलट गई. Navsari pond accident

घायलों का चिखली अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलने पर, चिखली पुलिस सहित गणदेवी और बिलिमोरा फायर विभाग का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया. Navsari pond accident

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से चिखली अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी पर नवसारी जिले के पुलिस अधीक्षक और गणदेवी विधायक भी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल चिखली पुलिस ने इको पॉइंट मैनेजर अशोक पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है. Navsari pond accident

चिखली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तकरीबन 15 अन्य लोग घायल हो गए है. फिलहाल घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस इन तमाम घायलों का भी बयान दर्ज करेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-3/