Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के नवसारी में ट्रेन पलटाने की साजिश, ड्राइवर की सावधानी से टला बड़ा हादसा

गुजरात के नवसारी में ट्रेन पलटाने की साजिश, ड्राइवर की सावधानी से टला बड़ा हादसा

0
1328

नवसारी के पास एक ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई लेकिन एक मालवाहक चालक के समय पर सावधानी की वजह से साजिश विफल हो गई. अगर इस मालगाड़ी के चालक ने रेल की पटरियों पर रखे लोहे के एंगल को नहीं देखा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. Navsari train reversal conspiracy

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी स्मृति स्टेशन से नवसारी आ रही ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लोहे का एंगल लगा दिया था. यह एंग्ल बंद ट्रैक पर नहीं बल्कि इस्तेमाल किए जा रहे ट्रैक पर रखा गया था. इसी बीच दैनिक मार्ग पर साइड ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक की नजर इस एंगल पर पड़ गई. जिसे देखते ही मालगाड़ी का चालक चौंक गया और फौरन हरकत में आ गया. Navsari train reversal conspiracy

मालगाड़ी के चालक ने तुरंत वायरलेस के जरिए स्टेशन मास्टर को सूचना दी. ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके. मिली जानकारी के अनुसार उस समय मेमो ट्रेन के गुजरने का उसी ट्रैक से वक्त था. हालांकि चालक की सावधानी ने कई लोगों की जान बचा ली. Navsari train reversal conspiracy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-news-57/