Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान और चीन से भारतीय सेना निपटने को तैयार, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह

पाकिस्तान और चीन से भारतीय सेना निपटने को तैयार, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह

0
475

नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत की तीनों सेना कमर कस ली है. Navy Chief big statement

हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में चीन की चुनौती से निपटने के लिए नौसेना तैयार है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश कोरोना और घुसपैठ की चनौती से निपटने को तैयार है. Navy Chief big statement

पड़ोसी देश के चुनौती से भारतीय सेना निपटने को तैयार

लद्दाख की गलवान घाटी में इसी साल चीन और भारतीय सेना के बीच होने वाले हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है.

चीन के साथ ही साथ पाकिस्तान भी एलओसी पर लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है. Navy Chief big statement

इस बीच नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि सेना पड़ोसी देश के किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

यह भी पढ़ें: ममता सरकार के खिलाफ भाजपा भी चलाएगी अभियान, 5 दिसंबर को होगा आगाज

स्वदेशी उत्पाद पर दिया जा रहा है जोर

इस मौके पर एडमिरल करमबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नौसेना के लिए 43 युद्धपोत और 41 पनडुब्बियों का निर्माण भारत में होगा.

जिसमें स्वदेशी विमान वाहक पोत भी शामिल होगा. सेना के इस कदम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई ऊंचाई मिलेगी. Navy Chief big statement

गौरतलब है कि इसी साल जून में पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैना के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे.

इस हिंसा में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. Navy Chief big statement

इस हमले के बाद दोनों देश के रिश्ते में भी तनाव आ गया था इस तनाव को दूर करने की जिम्मेदारी दोनों देश के सैनिकों को दी थी.

मामले को शांतिपूर्वक हल करने के लिए अभी तक 8 स्तर की बातचीत हो चुकी है. जबकि नौंवे दौर की मिलिट्री स्तर की वार्ता की तैयारी की जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajinikanth-political-party/