Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नवाब मलिक के आरोपों पर वानखेड़े परिवार का जवाब, कहा- स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की शादी

नवाब मलिक के आरोपों पर वानखेड़े परिवार का जवाब, कहा- स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की शादी

0
112

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक शाहरुख खान के बेटे को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलफ हर दिन नए-नए आरोप लगा रहे हैं. आज सुबह नवाब मलिक ने समीर का निकाहनामा जारी कर उनको मुस्लिम करार दिया था. नवाब मलिक के आरोपों का जबाव देते हुए समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की थी.

क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े को पता था कि वो हिन्दू हैं और उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करनी है और उन्होंने वो की. तो फर्जीवाड़ा कहां हुआ? समीर वानखेड़े ने अपनी जाति और धर्म के बारे में कभी झूठ नहीं बोला है.

वहीं इस मामले को लेकर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ने कहा कि मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया? ये उन्हें(नवाब मलिक) समझना चाहिए. अगर नवाब मालिक ऐसे ही पीछे लगे तो हमें उन पर मानहानि का केस तो करना ही पड़ेगा.

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने आगे कहा कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को कुर्सी से हटाने की सार्वजनिक घोषणा की थी, ये पूरी गुंडागर्दी है वो चाहते हैं कि समीर वानखेड़े इस कुर्सी पर न रहें. जांच नहीं चलती रहे और उनका दामाद बेगुनाह होकर छूट जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/female-player-bjp-leader-rape-allegation/