मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में बने रहने वाले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने अब नया दावा किया है. उनके अनुसार केंद्रीय चांज एजेंसी की टीम जल्द ही उनके घर दस्तक देने की तैयारी कर रही है. मलिक ने ट्वीट कर लिखा साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल मे सरकारी मेहमान आने वाले है, हम उनका स्वागत करते है.
मलिक ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर “साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल मे सरकारी मेहमान आने वाले है, हम उनका स्वागत करते है. डरना मतलब रोज रोज मरना, हमे डरना नहीं, लड़ना है, गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.”
साथियों, सुना है, मेरे घर आज कल मे सरकारी मेहमान आने वाले है, हम उनका स्वागत करते है.
डरना मतलब रोज रोज मरना, हमे डरना नहीं, लड़ना है,
गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 10, 2021
इससे पहले मलिक ने दावा किया था कि कुछ लोग उनके घर की रेकी कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कुछ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था “यह लोग इस गाड़ी में सवार पिछले कुछ दिनों से मेरे घर और स्कूल की ‘रेकी’ कर रहे हैं. अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो मुझे जानकारी दे. जो लोग इस तस्वीर में हैं, मेरा उनसे कहना हैं कि, तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूँगा.”
गौरतलब है कि नवाब मलिक बीते कुछ दिनों से लगातार एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर अलग-अलग तरीके का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं मलिक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम को भी घेरे में लेकर समीर वानखेड़े को बॉलीवुड के लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए राजनीतिक संरक्षण देने का भी आरोप लगा चुके हैं. हालांकि बीते दिनों कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मलिक को वानखेड़े के परिवार के खिलाफ बयानबाजी करने पर रोक लगा दी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-police-brutality-varun-gandhi-attack/