नई दिल्ली: मुंबई से गोवा के लिए जा रही एक क्रूज पर ड्रग्स एंड रेव पार्टी पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने छापा मारा था. 2 अक्टूबर की रात को छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य को हिरासत में लिया गया था. इस मामले के बाद से समीर वानखेड़े सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार वानखेड़े पर हमलावर हैं. मलिक ने आज वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र जारी कर हमला बोला है.
नवाब मलिक ने आज ट्वीट कर लिखा “Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा.”
Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा pic.twitter.com/rjdOkPs4T6
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 25, 2021
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है. इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है. इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया. इसी आधार पर उसने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला.
नवाब मलिक ने आगे कहा कि IRS के उम्मीदवारों के अधिकारों को फर्जीवाड़ा करके छीना गया है… फर्ज़ी मामले बनाना, लोगों से बड़े पैमाने पर पैसा वसूल करना और वो ही पैसा बिल्डरों के पास पार्क करना. इसने बड़े पैमाने में फर्ज़ी मामले बनाए, लोगों को डराया, पैसे वसूल किए. इतना ही नहीं नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है.
इस मामले को लेकर समीर वानखेड़े ने कहा कि पिछले कई दिनों से नवाब मलिक द्वारा मुझे टारगेट किया जा रहा है. बिना वजह मेरे परिवार को इसमें घसीटा जा रहा है. इस तरीके का आरोप लगाकर मेरे परिवार पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है. मैं नवाब मलिक से कानूनी रूप से लड़ूंगा और अदालत के बाहर इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sameer-wankhede-problem-increased/