Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नवाब मलिक ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- हार की डर से पीएम ने कृषि कानूनों को वापस लिया

नवाब मलिक ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- हार की डर से पीएम ने कृषि कानूनों को वापस लिया

0
525

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी था. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान बीते कई माह से प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबी लड़ाई के बाद आज किसानों को जीत मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया.

राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने अपने 5 दशक के सार्वजनिक जीवन में किसानों की परेशानियों और चुनौतियों को बहुत करीब से देखा और महसूस किया है. जब देश ने मुझे 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है.

पीएम मोदी के इस बड़े ऐलान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने पलटवार करते हुए कहा कि आज से तीनों कृषि क़ानून इस देश में नहीं रहेंगे. एक बड़ा संदेश देश में गया है कि देश एकजुट हो तो कोई भी फैसला बदला जा सकता है. चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि क़ानूनों का वापस लिया है. किसानों की जीत देशवासीयों की जीत है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-back-all-three-agricultural-laws/