Gujarat Exclusive > यूथ > जल्द होगी “ठाकरे 2” की शूटिंग शुरू, नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने की घोषणा

जल्द होगी “ठाकरे 2” की शूटिंग शुरू, नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने की घोषणा

0
358

बॉलीवुड के हरफन मौला अभिनेता नवाजउद्दीन ने बड़ी घोषणा करते है हुए कहना कि बालासाहब ठाकरे की बायॉपिक ‘ठाकरे’ के सीक्वल “ठाकरे 2” की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है और जल्द ही इस फिल्म शूटिंग शुरु किया जाएगा.

नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने शिव सेना प्रमुख बाला साहब की बायॉपिक ‘ठाकरे’ में उनकी भूमिका निभाई थी. अब फिल्म के पार्ट 2 यानी ‘ठाकरे 2’ पर काम शुरू हो गया है. नवाज ने बताया कि ‘ठाकरे 2’ की स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो गया है, जैसे ही लिखाई का काम पूरा हो जाएगा, वह शूटिंग से पहले की जाने वाली वर्कशॉप शुरू कर देंगे.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म में बालासाहब ठाकरे का जो किरदार मैं निभाऊंगा वह बहुत ही इंट्रेस्टिंग हैं, पहला भाग कर चुका हूं. बहुत मेहनत की थी मैंने फिल्म के पहले भाग में और मजा भी बहुत आया था.

संजय राउत ने लिखी है ठाकरे की कहानी

आपको बता दें कि ये फिल्म शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ही लिखी है और ठाकरे मूवी के निर्माता भी संजय राउत ही हैं, वही फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. फिल्म में बालठाकरे की भूमिका नवाज़उद्दीन सिद्दीकी ने निभाई है. और इनके लुक से अभिनय तक की तारीफ इस फिल्म में जमकर की गई थी.