Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ जारी, NCB प्रमुख ने कहा- दोषी कोई भी हो होगी सख्त कार्रवाई

शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ जारी, NCB प्रमुख ने कहा- दोषी कोई भी हो होगी सख्त कार्रवाई

0
514

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मुंबई से गोवा जाने वाले जहाज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया. यह लग्जरी क्रूज जहाज तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने वाला था. जहाज में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री के लोग सवार थे. एनसीबी की छापेमारी के दौरान जहाज में पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था.

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा) से पूछताछ की जा रही है. अभी इन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

मुंबई NCB प्रमुख एस.एन. प्रधान ने इस मामले को लेकर कहा कि 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जो इनपुट इनलोगों से मिल रहे हैं उसको ही इनपुट मानकर हो सकता है आगे कई दिनों तक कार्रवाई की जाए. इस नेटवर्क में जो भी पाए जाएंगे चाहे वे किसी भी ओहदे के लोग हों कार्रवाई होगी.

मुंबई तट पर क्रूज पर कथित रेव पार्टी मामले पर को लेकर प्रधान ने आगे कहा कि इसपर कार्रवाई पहले से ही हो रही थी. हमलोग लगातार इंटेलिजेंस इकट्ठा कर रहे थे. ये था कि इनपुट पक्के हो जाएं उसके बाद कार्रवाई हो. इनपुट पुख्ता होने के बाद कार्रवाई की गई है. अभी गिरफ्तारी नहीं कही जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/punjab-haryana-paddy-procurement-begins-tomorrow/