Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NCC रैली में पंजाबी पगड़ी पहनकर पहुंचे PM मोदी, कहा- मैं भी कभी आप जैसा सक्रिय कैडेट था

NCC रैली में पंजाबी पगड़ी पहनकर पहुंचे PM मोदी, कहा- मैं भी कभी आप जैसा सक्रिय कैडेट था

0
303

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करियप्पा ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडेट कॉर्प्स रैली में हिस्सा लेने आज पंजाबी पगड़ी में पहुंचे थे. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड के राज्यपुष्प ब्रह्मकमल अंकित टोपी और मणिपुर का गमछा पहनकर हिस्सा लेने पहुंचे थे. गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है उससे पहले वहां का पारंपरिक पोशाक धारण कर पीएम मोदी वहां के स्थानिक लोगों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में NCC रैली के दौरान छात्र अपने सांस्कृतिक कौशल को प्रदर्शित करते हुए भी नजर आए. दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस समय देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है. यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं.

PM मोदी नेशनल कैडेट कॉर्प्स रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूँ. मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है. अब देश की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं. सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं. एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं. ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल हों.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं, NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं. आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है. इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी. जिस स्कूल-कॉलेज में NCC हो, NSS हो वहां पर ड्रग्स कैसे पहुंच सकती है. आप कैडेट के तौर पर खुद ड्रग्स से मुक्त रहें और साथ ही साथ अपने कैंपस को भी ड्रग्स से मुक्त रखें. आपके साथी, जो NCC-NSS में नहीं हैं, उन्हें भी इस बुरी आदत को छोड़ने में मदद करिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-effect-petrol-and-diesel-prices-stable/