Gujarat Exclusive > राजनीति > अजित पवार पर एक्शन, जयंत पाटिल बने NCP विधायक दल के नेता

अजित पवार पर एक्शन, जयंत पाटिल बने NCP विधायक दल के नेता

0
619

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वाईबी सेंटर में विधायकों के साथ बैठक में अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया. जयंत पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना गया है. एनसीपी का दावा है कि 54 में से 50 विधायक साथ हैं. दूसरी और सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना,कांग्रेस,NCP की याचिका मंजूर हो गई है। सुनवाई की तारीख कोर्ट तय करेगा अभी सीजेआई दिल्ली से बाहर हैं।

सब नियंत्रण में है

शरद पवार ने एनसीपी विधायको के साथ बेठक के बाद उद्धव ठाकरे, अहमद पटेल और अशोक चव्हाण को फोन किया था। शरद पवार ने कहा कि सब नियंत्रण में है. आपको बता दे कि शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैसे अपना बहुमत साबित करेगे।