Gujarat Exclusive > गुजरात > NCP नेता रेशमा पटेल ने अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

NCP नेता रेशमा पटेल ने अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

0
1220

अहमदाबाद: बुधवार सुबह गीता मंदिर ट्रैफिक पुलिस बूथ के पास एनसीपी की महिला अध्यक्ष रेशमा पटेल और ट्रैफिक पुलिस के बीच जुर्माना भरने की बात को लेकर होने वाला झगड़ा पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया. हालांकि जब दोनों पक्षों के बीच होने वाले समझौते के बाद तमाम लोगों को जाने दिया.

बुधवार सुबह गीता मंदिर ट्रैफिक बूथ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने दो युवकों को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से 2 हजार का जुर्माना लगाया. लेकिन दोनों युवकों ने एनसीपी महिला अध्यक्ष रेशमा पटेल को फोन कर मौके पर बुला लिया.

रेशमा पटेल ने तर्क दिया कि पुलिस गलत तरीके से जुर्माना लगा रही है. गीता मंदिर के पास जिन युवकों को रोका गया था उनसे पहले ही पुलिस जुर्माना वसूल चुकी है लेकिन मेमो नहीं दिया था. इन युवकों को अगले चार रास्ते पर फिर से पुलिस ने रोका और 2 हजार का जुर्माना लगा दिया. रेशमा पटेल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. वहीं पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि वह अपना काम कर रही है.

मौके पर पहुंची रेशमा पटेल ने एक वीडियो बनाकर बिना हेलमेट जाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की मांग कर रही है. रेशमा पटेल के साथ बढ़े घर्षण को लेकर पुलिस ने कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी. वहीं रेशमा पटेल ने पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार को महिला हेल्पलाइन में फोन किया. बाद कागड़ापीठ पुलिस स्टेशन में मामला पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/installation-of-modern-oxygen-tank-in-surat-civil-corona-patients-will-benefit/